साइकिल निशान न मुलायम को न अखिलेश को !

cycle na mulayam ki na akhilesh ki

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरेशी ने कहा कि अगर सपा का विवाद चुनाव आयोग पहुंचा तो समाजवादी पार्टी पर किसी का एकाधिकार नहीं माना जाएगा । इस विवाद को सुलझने तक लगभग 4 से 5 माह लगेगा । तब तक एक पक्ष को X समाजवादी पार्टी और दूसरे गुट को Y समाजवादी पार्टी के नाम से जाना जा सकता है । लेकिन सबसे अहम यह है कि दोनी पक्षो को विवाद के समाप्त होने तक साइकिल चुनाव निशान इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी । यानि अगर चुनाव आयोग तक विवाद पहुंचा तो यूपी चुनाव में साइकिल का गैरेज में खड़ा रहना तय है क्योंकि चुनाव में कोई इस निशान का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा । अगर ऐसा हुआ तो सपा के दोनों खेमो को बड़ा नुकसान होना तय है । इसका मतलब यह होगा कि जिस सत्ता के लिए समाजवादी परिवार में महाभारत छिड़ा है उसका उनके हाथ से ही निकालना तय होगा । सबसे बड़ी मुश्किल दोनों खेमे के लिए मतदाताओं तक नए चुनाव निशान की जानकारी पहुचाना होगा ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *