बीजेपी और सपा दोनों मिलकर करवाते है दंगे- सतीश चंद्र मिश्र
अम्बेडकरनगर जिले की आलापुर विधानसभा सीट पर आगामी 9 मार्च को वोट डाले जायेंगे | जबकि इस जिले की अन्य चार सीटों पर पांचवे चरण यानि कि २७ फ़रवरी को वोटिंग होगी | इसी को लेकर आज आलापुर विधानसभा के देवरिया बाजार में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने बसपा प्रत्याशी त्रिभुवनदत्त के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया | इस दौरान इन्होंने केंद्र की बीजेपी और प्रदेश की सपा पर जमकर हमला किया | इन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा दोनों मिलकर दंगे करवाते है | जिसका खामियाजा आम आदमी भुगतता है और ये दंगे सिर्फ वोट की राजनीति के लिए ये दोनों पार्टियां करवाती है |
जिनका मानवता से कोई नाता नहीं है| चुनाव के समय बीजेपी की राम की याद आ जाती है | इसके पहले इनको मंदिर में घंटी बजाते कोई नहीं देख सकता लेकिन जैसे चुनाव आता है ये राम के नाम का घण्टा बजाने लगते है | नोटबंदी को लेकर बीजेपी सरकार के बारे में सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि ” अपने वादे ( कालाधन वापस लाने के मामले ) को पूरा न कर पाने में फेल हुए नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लागू किया | जिसमे व्यापारी , किसान सहित सभी लोग परेशान हुए | अपना जमा पैसा बैंको से निकालने के लिए लगभग 150 लोगो की मौत हो गई, जिसका हिसाब आने वाले दिनों में लिया जायेगा| किसानों का कर्ज माफ़ करने के बजाय मोदी ने अपने चहेतों का कर्ज जनधन में जमा हुये पैसों से माफ़ करवाया | जबकि कर्ज में डूबे कई किसानों ने आत्महत्या कर लिया
जिनका मानवता से कोई नाता नहीं है| चुनाव के समय बीजेपी की राम की याद आ जाती है | इसके पहले इनको मंदिर में घंटी बजाते कोई नहीं देख सकता लेकिन जैसे चुनाव आता है ये राम के नाम का घण्टा बजाने लगते है | नोटबंदी को लेकर बीजेपी सरकार के बारे में सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि ” अपने वादे ( कालाधन वापस लाने के मामले ) को पूरा न कर पाने में फेल हुए नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी लागू किया | जिसमे व्यापारी , किसान सहित सभी लोग परेशान हुए | अपना जमा पैसा बैंको से निकालने के लिए लगभग 150 लोगो की मौत हो गई, जिसका हिसाब आने वाले दिनों में लिया जायेगा| किसानों का कर्ज माफ़ करने के बजाय मोदी ने अपने चहेतों का कर्ज जनधन में जमा हुये पैसों से माफ़ करवाया | जबकि कर्ज में डूबे कई किसानों ने आत्महत्या कर लिया
Report- Syed Shabi Abbas