नाबालिक छात्रा के साथ गैंगरेप ,की जान से मारने की कोशिश
उत्तर प्रदेश के मऊ के थाना सरायलखंसी क्षेत्र के ताजोपुर के रहने वाले राम प्रसाद सिंह ( बदला हुआ नाम ) की इंटर में पढ़ने वाली नाबालिक बेटी प्रीती सिंह ( बदला हुआ नाम ) बीती शाम अपने घर से बाज़ार सामान लेने गयी थी और लौटते समय रास्ते में एक सुनसान जगह पे मनचलों ने उसे दबोच लिया और घसीट कर गेहू के खेत में ले गए और उसके साथ गैंगरेप किया और उसे पानी में डुबो डुबो के मारा गया और उसका गला दबा कर उसे मरा हुआ जान कर आरोपी छोड़ कर भाग गए लेकिन कहते है ना जिसको भगवान बचाता है उसे कोई मार नहीं सकता हुआ भी कुछ ऐसा ही लड़की के अन्दर कुछ सांसे बची हुई थी जो उसे पुनः होश में ला दिया और लड़की नग्न अवस्था में कीचड़ में लिपटी अपने घर पहुंची और बदहवाशी में घटनाक्रम को बताते हुवे घर के सामने ही बेहोश हो गयी | परिजनों ने 100 नंबर डायल किया और आनन फानन में पहुची पुलिस ने तुरंत लड़की को मऊ जिला अस्पताल ले जाकर मेडिकल सुविधा मुहैया करवाया | डाक्टरो ने उसकी गंभीरा अवस्था को देखते हुवे वाराणसी रेफर कर दिया |
वही लड़की के पिता और गाँव वालो ने मीडिया से बताया कि लड़की बाज़ार से सामान लेकर लौट रही थी और लौटते समय ये घटना हुई है जैसा की घटना स्थल में तालब में बाज़ार से लिए गए सामान को आरोपियों द्वारा फेके गए थे और लड़की के चप्पल तथा मिटटी से सने लड़की के कपडे को पुलिस ने बरामद किया है | लड़की के साथ खेत में खीच कर ले जाने के निशान भी वारदात की जगह पर दिखाई दे रहे है | वही इतनी बडी घटना के हो जाने के बाद पुलिस मामूली छेड़छाड़ का मामला बता कर पल्ला झाड़ लेना चाह रही है |वही रविन्द्र कुमार सिंह ( अपर पुलिस अधीक्षक मऊ ) ने बताया की सिनाख्त आरोपी गाजीपुर जिले में हुए रेप के मामले में जमानत पर छूटा है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा वैसे लडकी की हिम्मत और बहादुरी का लोहा मानना पड़ेगा जिसने मौत को भी मात दे दी | वही इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी पुलिस बस मामले से पल्ला झाड़ते हुए ही दिख रही है पुलिस का कहना है कि लड़की के बाज़ार जाते समय ही यह घटना हुई है यानि पुलिस को पता ही नहीं है की घटना क्रम क्या है | प्रत्यक्षदर्शी पिता ने बताया की मेरी नग्न लड़की के शरीर पर कपडे के नाम पर केवल इज्जत बचाने के लिए केवल कीचड़ ही पूरे शरीर पर लिपटा था | सवाल उठता है की पुलिस कार्यवाही करने के बजाय मामले की लीपापोती करने में क्यों जुटी है ? क्या पुलिस ऐसे मामलों को और बढ़ावा दे रही है ?
Report – Rahul Kumar Singh