टिकट के बाद अब सपा में बगावत, कई नेता छोड़ेंगे साथ
समाजवादी पार्टी की ताजातरीन लिस्ट जारी होने जे बाद अब बगावत के सुर मुखर हो गए है । मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे बेनीप्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा के कभी भी भाजपा में शामिल होने की खबर है ।समाजवादी पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को कैसरगंज से सपा का टिकट दिया है लेकिन राकेश और खुद बेनी वर्मा ने कैसरगंज से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है ।दरअसल सपा के प्रदेश अध्यक्ष रहते शिवपाल यादव ने मुलायम सिंह यादव के कहने पर बेनी वर्मा के बेटे को राकेश को बाराबंकी जिले की रामनगर सीट से सपा प्रत्याशी बनाया था ।इसके बाद जारी अखिलेश की सूची में राकेश की जगह अरविन्द सिंह गोप का नाम था । बाद में चुनाव चिन्ह के विवाद में साइकिल चुनाव चिन्ह चुनाव आयोग से अखिलेश को मिल गया ।
बीजेपी देगी राकेश को टिकट
भाजपा की राकेश वर्मा को टिकट देने से फायदे ही फायदे है ।एक तो वह यह सन्देश देने में सफल रहेगी की बेनी वर्मा उसके साथ है दूसरे कुर्मी समाज में भी भाजपा के पक्ष में सन्देश जाएगा सो अलग से । इसके अलावा भाजपा को जो सबसे बड़ा लाभ होगा वह यह की राज्य सभा में कमजोर भाजपा को बेनी के रूप में एक राज्यसभा सदस्य मिल जाएगा । बेनी वर्मा मौजूदा समय में सपा के राज्यसभा सदस्य है । इस तरह भाजपा को लाभ होगा तो बेनी वर्मा के बेटे राकेश को बाराबंकी की रामनगर विधानसभा से कामलबका साथ मिल जाएगा ।
सपा से बाहुबली समेत कई और नेताओं का मोहभंग
खबर है कि टिकट न मिलने से नाराज चल रहे सपा के बाहुबली नेता विजय मिश्रा भी सपा का दामन छोड़ सकते है ।उन्होंने अपने समर्थकों की मीटिंग बुलाई है जिसमे इसका एलान किया जा सकता है ।इसके साथ ही वह ज्ञानपुर विधानसभा सीट से इस्तीफा दे सकते है । बताया जाता है कि एमएलसी रामलली मिश्रा और जिला पंचायत अध्यक्ष काजल समेत सपा के कई और नेता सपा को अलविदा कह सकते है ।बिजय मिश्रा किस पार्टी का दामन थामेंगे इसको लेकर अभी उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले है । सूत्रों की माने तो एक राष्ट्रीय पार्टी से उनकी बात चल रही है ।
Report-Satyam Mishra