भाजपा की दूसरी सूची,परिवारवाद,बाहरी,सहयोगी दल सब पर मेहरबानी

parivar members and associate leaders feagure in bjp list

उत्तर प्रदेश में भाजपा ने जिन 155 उम्मीदवारों की सूची जारी की है उसमें परिवारवाद बाहरी उम्मीदवार और सहयोगी दलों सभी पर खासी मेहरबानी की है । इस सूची पर यूपी में सपा कांग्रेस गठबंधन को देखते हुए उन उम्मीदवारों को तरजीह दी गई है। जो जिताऊ हो दूसरी सूची में लगभग आधी सीटों पर पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट दिए गए हैं ।यानि भाजपा का पिछड़े वर्ग पर खासा जोर है  ।हालांकि अब तक जारी की गई दोनों सूचियों में कोई भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं है साथ ही 25 ब्राह्मण उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है  ।भाजपा की दूसरी सूची में बाहरी उम्मीदवारों को भी दिल खोलकर टिकट से नवाजा गया है  ।कुछ खास बाहरी नेताओं की बात करें तो बृजेश पाठक को लखनऊ मध्य से कांग्रेस छोड़कर आई रीता बहुगुणा जोशी को उनकी मनपसंद पीठ लखनऊ केंट से बसपा छोड़कर आए स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्या को ऊंचाहार से कल तक समाजवादी नेता रही रंजना बाजपेई के बेटे हर्ष बाजपेई को इलाहाबाद उत्तर से कांग्रेस नेता संजय सिंह की पहली पत्नी गरिमा सिंह को अमेठी से तो बसपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे नंदलाल गुप्ता उर्फ नंदी को इलाहाबाद दक्षिण से भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है । हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार यह कहते रहे की कोई सांसद या नेता अपने बेटे के टिकट के लिए दबाव ना बनाए। बावजूद इसके भाजपा की सूची में परिवारवाद भी खूब दिख रहा है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह को नोएडा से टिकट दिया गया है पंकज सिंह पिछली दो विधानसभा चुनाव से टिकट की दावेदारी कर रहे थे लेकिन इसके पहले कामयाब नहीं हुए थे इसी तरह गोंडा से सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक भूषण को गोंडा से टिकट दिया गया है तो लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन को लखनऊ पूर्व से स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे उत्कर्ष मौर्य को ऊंचाहार से प्रेमलता कटियार की बेटी नीलिमा कटियार को कल्याणपुर से रमापति शास्त्री को मनकापुर से सिद्धार्थ नाथ सिंह को इलाहाबाद से और हृदय नारायण दीक्षित को भगवत नगर से भाजपा प्रत्याशी घोषित किया गया है ।इसी के साथ भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगी दलों को भी निराश नहीं किया है बताया जाता है कि अनुप्रिया पटेल के अपना दल को और ओमप्रकाश राजभर के सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी 6 सीटें देने पर सहमति बन गई है हालांकि यह सीटें कौन-कौन सी होंगी इसके बारे में अभी कुछ साफ नहीं है।
भाजपा प्रत्याशी कौन कहा से
bjp second new list bjp second new list bjp second new list bjp second new list bjp second new list bjp second new list
 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *