अमर सिंह अब हो गए मुलायम बागी….!

amar singh against mulayam singh yadav open many secrects
अमर सिंह कभी यह कहते नहीं थकते थे कि वह मुलायम वादी हैं , लेकिन अब यही अमर सिंह मुलायम बागी हो गए हैं । अमर सिंह ने कहा है कि जब मुलायम ने उन्हें बीच मझधार में छोड़ दिया तो अब वह आजाद हो गए हैं । अब वह मुलायम वादी नहीं रहे अब वह खुलकर बोलेंगे , क्योंकि मुलायम अब पुत्र वादी हो गए हैं । अमर सिंह यही नहीं रुके इशारों इशारों में यह भी कह डाला कि अब मैं आजाद हूं सब बताऊंगा बस इंतजार करिए । यानि अमर सिंह अपनी अमर वाणी से क्या कुछ कहेंगे कौन-कौन से राज खोलेंगे इसका अब सभी को इंतजार है। लेकिन इसमें कोई शक नहीं की अमर मुलायम के हम प्याला ही नहीं रहे हम राज भी रहे हैं और ऐसे में अमर सिंह का रुख देखकर तो यही लगता है की यूपी विधानसभा 2017 के दौरान ही कुछ ऐसा विस्फोट कर सकते हैं जिसकी गूंज समाजवादी पार्टी और खुद मुलायम को बेचैन कर सकती है ।अमर ने कहा रामगोपाल यादव मेरी हत्या करा सकते है वह कहते है अगर यूपी  आऊंगा तो ज़िंदा नहीं जाऊंगा ।अब इंतजार है अमर की अमरवाणी का कि वह क्या कहते हैं कौन से राज खोलते हैं और इससे क्या भूचाल आता है । आपको हम याद दिला दें कि मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी दंगल के बीच कहा था की अमर सिंह ने उन्हें जेल जाने से बचाया है अमर सिंह ने उनके लिए और पार्टी दोनों के लिए बहुत कुछ किया है इसके पहले जब जब उनके खिलाफ अखिलेश यादव या रामगोपाल यादव ने विरोध भरे स्वर उठाएं हैं तब तब मुलायम सिंह ने समाजवादी पार्टी में अमर सिंह का कद और बढ़ा दिया है अखिलेश यादव से मतभेद के बाद जब चुनाव निशान साइकिल की जंग चल रही थी तब मुलायम सिंह ने दिल्ली जाकर अमर सिंह से ही सलाह मशवरा  किया था और शिवपाल यादव के साथ कई चक्र मीटिंगों का दौर अमर सिंह के साथ चला था लेकिन अचानक ऐसा क्या हुआ की अमर सिंह अब मुलायम वादी न रहकर मुलायम बागी हो गए हैं क्या मुलायम सिंह यादव ने जिस तरह बेटे अखिलेश के सामने सरेंडर किया है वह अमर सिंह को पसंद नहीं आ रहा है क्योंकि अमर सिंह समाजवादी पार्टी से बाहर कर दिए गए हैं और अखिलेश के रुख को देख कर ऐसा लगता नहीं कि उनकी वापसी संभव है आखिर अखिलेश आज समाजवादी पार्टी के बिग बॉस जो है।
समाजवादी दंगल के समय क्या कहा था अमर सिंह ने ->
अमर की दहाड़ खलनायक बनूँगा मैं
सपा से निकाले गए अमर सिंह ने विदेश से लौटते ही एलान कर दिया की उन्हें नेताजी के लिए खलनायक बनना पड़ा तो भी मैं बनूँगा । उधर दिल्ली पहुँचते ही शिवपाल यादव ने कहा कि सपा नेताजी मुलायम सिंह यादव की है और वही उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष है और रहेंगे । मुलायम,  शिवपाल और अमर सिंह की सोमवार को बैठक के बाद यह तय होगा की अखिलेश खेमे के खिलाफ क्या रणनीति होगी ।

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *