यूपी की कानून व्यवस्था का हाल , सपा उम्मीदवार को वोट देने पर महिला का काटा कान
क्या किसी पार्टी को वोट देना किसी महिला को इतना भारी पड़ सकता है कि उसकी कीमत उसे अपने कान के रूप में चुकानी पड़े । लेकिन ऐसा ही एक मामला यूपी के मुरादाबाद में सामने आया है । समाजवादी पार्टी के मुरादाबाद देहात से विधानसभा उम्मीदवार हाजी इकराम क़ुरैशी को वोट देने पर राष्टीय लोग दल के उम्मीदवार के समर्थकों ने मोहम्मद केस व उसके पिता निराले ने गाँव की ही रुखसाना के ऊपर चाकू से हमला कर दाहिना कान काट दिया। मुरादाबाद देहात की विधानसभा सीट पर भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना के रहने वाले तुर्क बिरादरी के हक़ परिवार का पिछले 32 साल से क़ब्ज़ा था, इस बार के चुनाव में सपा ने हक़ परिवार को टिकट न देकर, क़ुरैशी बिरादरी के कद्दावर सपा नेता हाजी इकराम क़ुरैशी को सपा से टिकट दे दिया, इस पर हक़ परिवार ने सपा का दामन छोड़ कर RLD का दामन थाम लिया, लेकिन 32 साल से जिस सीट पर हक़ परिवार का क़ब्ज़ा था, वो उसके हाथ से निकल गई| इस बार देहात की अंसारी बिरादरी ने हक़ परिवार को वोट न देते हुये सपा के हाजी इकराम को वोट दिया, जिससे सपा उम्मीदवार बीजेपी उम्मीदवार से लगभग 29 हज़ार वोट से चुनाव जीत गए। बस इसी बात पर हक़ परिवार अंसारी बिरादरी से रंजिश मानने लगा, और उसने इसी रंजिश में खुलेआम आम धमकी देते हुये रूखसाना का घर में घुस कर चाकू से कान काट दिया। रूखसाना ने बताया कि उसने हक़ परिवार को वोट नहीं दिया था, उसने सपा के उम्मीदवार को ख़ुद भी वोट दिया था और अपने रिश्तेदारों से भी सपा को वोट दिलवाया था | बस इसी बात की खुन्नस में उसके ऊपर घर में घुस कर चाकू से हमला किया गया है और उसका कान काट दिया गया| चाकू के हमले में रूखसाना की आंख पर चोट आई है। फ़िलहाल पुलिस ने इस मामले मामूली धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।