मुख्तार अब्बास नकवी की मौजूदगी में मंच पर महिला से छेड़छाड़ , उसके बाद हो गया यह गजब





mukhtar abbas naqvi

भाजपा का मंच था । केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी भी थे । अचानक भाजपा से जुड़ी एक महिला नेता ने खुद के साथ छेड़छाड़ को लेकर हंगामा कर दिया । दरअसल उत्तर प्रदेश की सत्ता सँभालने के बाद पहली बार रामपुर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी की मौजूदगी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मलेन में महिला ने छेड़ छाड़ का आरोप लागाकर हंगामा काटा और एक युवक को पीट डाला। यह हंगामा उस समय हुआ जब अपना सम्बोधन समाप्त करने के बाद नक़वी मीडिया से रूबरू थे । उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने  के बाद मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले महिलाओं के साथ होने वाली छेड़ छाड़ पर लगाम लगाने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड बना कर अभियान छेड़ दिया लेकिन उन्हें कहा  पता था की उनकी पार्टी  के ही वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मंच पर ही एक महिला के साथ छेड़ छाड़ पर हंगामा काट गया। छेड़ छाड़ से क्षुब्द महिला ने बीजेपी कार्यकर्ता को जमकर पीट दिया। मंच पर यह हंगामा उस समय हुआ जब केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बलदेव सिंह ओळख मंच पर मौजूद थे । अपना सम्बोधन समाप्त करने के बाद नक़वी मीडिया से मुखातिब थे कि कार्यकर्त्ता मंच पर चढ़ गए । भीड़ में फँसी एक महिला के साथ इसी दौरान छेड़ छाड़ की गयी जिसपर महिला और उसके बेटे ने विरोध करते हुए हंगामा काट डाला । पीड़ित महिला और उसके पुत्र द्वारा विरोध दर्ज कराने के बाद महिला पुलिस न होने के चलते पुरुष पुलिस कर्मियों ने उसे मंच से उतार लिया और पुलिस जीप में ले जाने लगे । इस बीच मौक़ा पाकर पीड़ित महिला के पुत्र को ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर पीटा । भाजपा सम्मलेन में हुए हंगामे से राजनैतिक सम्मेलनों में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल तो उठे ही हैं साथ ही महिलाओ से छेड़छाड़ के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की कलाई भी खुल गयी है।

loading…


और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *