सनी लियोनी बनी जुड़वा बच्चों की माँ, जानिए कैसे है उनके बच्चे
अपने पुराने कैरियर को छोड़कर बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम कर चुकी सनी लियोनी अब जुड़वा बच्चों के माँ बन गई हैं. यह जानकारी किसी और ने नहीं खुद लियोनी ने दी है.सनी सरोगेसी के जरिये माँ बनी है. अब उनके परिवार में दो बेटें और आ गए है. सनी लियोनी के सोशल मीडिया पर यह खबर डालने के बाद उनकी पोस्ट पर लोगों का ताता लग गया. आपको बता दे कि लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने पिछले साल एक लड़की को गोंद लिया था जिसका नाम निशा कौर वेबर है. सोमवार को लियोनी ने सोशल मीडिया पर अपने पति डेनियल और तीनों बच्चों के साथ फोटो शेयर किया तो लोग चौंक गए.
फोटो के साथ लियोनी ने पोस्ट में लिखा कि उनके घर में दो नए मेहमान आये हैं. इसकी प्लानिंग उन्होंने पिछले साल जून में की थी और कुछ हफ़्तों पहले ही दोनों बच्चों का जन्म हुआ है. सनी के बच्चों का नाम नोहा और अशर रखा है. इसके बाद उन्होंने का की अब हमारा परिवार पूरा हो गया है. सनी लियोनी के दोनों बच्चे बहुत ही प्यारे है . आपको बता दे की भारत में भी सनी लियोनी के बहुत सारे चाहने वाले है.