बंद हो जाएगा Gmail ,गूगल का बड़ा एलान !
अगर आप अपने मेल संदेश के लिए gmail का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। अगर आपके सिस्टम में windows xp या windows Vista ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप सावधान हो जाइए , क्योंकि google ले ऐलान कर दिया है की gmail का सपोर्ट इन ऑपरेटिंग सिस्टम से वह बंद करने जा रहा है। इसी के साथ एक और खबर आपके लिए है कि अगर आप गूगल के पुराने वर्जन क्रोम ब्राउज़र अर्थात chrome वर्जन 53 या उसके नीचे के ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं तो फौरन अपने को अपडेट कर लीजिए , क्योंकि 8 फरवरी 2017 से google ऐसे यूजर्स को नोटिफिकेशन जारी करने लगेगा ।हालांकि घबराने की कोई बात नहीं है इत्मिनान से अपने सिस्टम को अपडेट करने के लिए आपके पास पूरा समय है, क्योंकि इस साल यानि 2017 के अंत तक आपको सपोर्ट मिलता रहेगा । इसी अवधि के भीतर अगर आप gmail यूजर है तो अपने सिस्टम को ब्राउज़र के साथ अपडेट करना होगा।
यह है वजह
इसके पीछे google का तर्क है कि पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउज़र मे सिक्योरिटी फीचर काफी कम होते हैं यही नहीं इसमें सिक्योरिटी फीचर की अपडेट भी नहीं मिलते हैं जिसकी वजह से इन्हें हैक करना हैकरों के लिए काफी आसान होता है । लिहाजा सिक्योरिटी के लिहाज से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउज़र से gmail का सपोर्ट समाप्त करने की तैयारी है । इसी के साथ google ने सभी यूजर्स को सलाह भी दी है कि वह अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट कर ले ।