अमर सिंह का कद बढ़ा , मिली Z श्रेणी सुरक्षा
समाजवादी दंगल के अहम किरदार बताये जा रहे और सपा से राज्यसभा सांसद अमर सिंह का कद अचानक बढ़ गया है। केंद्र सरकार ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। अब CRPF के प्रशिक्षित जवान 24 घंटे उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। ये जवान न सिर्फ अमर सिंह की बल्कि उनके घर और आफिस की भी सुरक्षा में मुस्तैद रहेंगे। महत्वपूर्ण तथ्य यह है की केंद्र की इसी सरकार ने उनकी सुरक्षा हटाई थी और अब Z श्रेणी की सुरक्षा प्रदान कर दी है। सपा का दूसरा खेमा इसी को लेकर अमर सिंह और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहा है ,. अखिलेश गुट के मुखर वक्ता नरेश अग्रवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के अमर सिंह को Z श्रेणी की सुरक्षा देने के साफ़ हो गया है कि अमर सिंह और केंद्र सरकार में मिलीभगत है।