बस का एक्सीडेंट,ड्राइवर की समझदारी से बची यात्रियों की जान
परिवहन विभाग की बस फैजाबाद से लखनऊ के लिए आ रही थी बाराबंकी के पास ड्राइवर को लगा की बस स्टेरिंग जाम हो गई है बस ड्राइवर ने समझदारी दिखाते हुए बस के यात्रियों को दूसरी बस में बैठा दिया उसके बाद बस को लेकर जाने लगा तभी बाराबंकी के पास पुराने बाइपास पर बस का एक्सीडेंट हो गया और बस गड्ढे में गिर गई . बस का ड्राइवर और परिचालक घायल हो गए . ड्राइवर और परिचालक को EMT विश्वजीत मौर्या 108 एम्बुलेंस से बाराबंकी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है .