प्यार की सजा मौत , दोनों के पिता ने मारी गोली
यूपी के फ़िरोज़ाबाद में रहने वाले एक प्रेमी जोड़े की उनके पिता ने ही गीली मार दी … दोनों का प्यार उनके परिजनों को मंजूर नहीं था । मंगलवार को प्रेमी युगल का शव एक कुएं से बरामद हुआ है और ह्त्या के आरोपी है दोनों के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है ।
सनसनी खेज यह मामला है यूपी जे फ़िरोज़ाबाद जिले के पूरा गावँ का । यंहा के कक्षा 12 के छात्र रवि का और कक्षा 9 की एक छात्रा का आपस में प्रेम हो गयाा । प्यार परवान चढ़ा तो उनके घर वालो को पता चल गया. दोनों आपस में रिस्तेदार भी है इस लिए इनका प्यार इनके परिजनों को मंजूर नहीं हुआ. 24 दिसम्बर को ही पिता गौरीशंकर ने अपने लड़की को खेत पर बुलाया और शिव नाथ ने अपने लड़के रवि को भी खेत पर बुला लिए दोनों को पहले तो एक पेड़ से बाँध दिया फिर गोली मार दी दोनों की हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए गाओं के पास ही एक सूखे कुएं में इनके शवों को डाल दिया अपने इस कृत्य को छिपाने के लिए थाना सिरसागंज में इनकी गुमशुदगी भी दर्ज करा दी लेकिन तीन दिन बाद आज जब सूखे कुएं से बदबू आई तो ग्रामीणों ने पुलिस को सुचना दी पुलिस ने भी ग्रामीणों की मदद से जब दोनों शवों को निकाला तो माजरा पता लगा पुलिस ने लड़की और लड़के के पिता को गिरिफ्तार कर लिया है पुलिस हिरासत में दोनों ने अपना जुर्म भी कबुल लिया है क्योंकि ये दोनों आपस में रिस्तेदार है और इन दोनों के प्रेम से अपनी बदनामी बचने के लिए पहले तो गोली मार कर अपने ही खून की हत्या कर दी फिर शवों को भी कुएं में फेंक दिया को ने लड़का और लड़की को पकड़ कर खेत में ले जाकर पेड़ से बाँध कर पहले गोली मारी फिर दोनों की लाशों को खेत में ही एक कुएं में फेंक दिया . पुलिस ने शवों को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है वही अब दोनों के परिजन प्रेम। प्रसंग की बात तो मान रहे है और एक दूसरे पर आरोप भी लगा रहे है ।