उसने पहले बनाया कुंवारी माँ ,फिर किया माँ बेटी का बेरहमी से क़त्ल ,शैतान आशिक का कारनामा




accused
उसने पहले तरन्नुम से प्यार किया , उसी प्यार में जब वह कुंवारी माँ बन गई तो प्यार ने धोखा दिया । प्यार में छले जाने का एहसास तब हुआ जब शादी के बदले इंकार मिला । लिहाजा उसने अपने आशिक और बेटी के पिता के खिलाफ शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज करा दिया । पुलिस ने गिरफतार किया और उसका आशिक मुन्ना जेल भी गया । लेकिन जब मुन्ना जेल से छूटा तो सुलह का दबाव बनाने लगा । लेकिन जब तरन्नुम ने इंकार किया तो मुन्ना का दिमाग घूम गया और उसके दिमाग में एक शैतानी योजना का जन्म हुआ । उसने एक बार फिर शादी करने का झांसा दे प्रेम की पीगे बढ़ाना शुरू कर दिया । जब विश्वास जम गया तो भाग कर दिल्ली जाकर शादी कर रहने का झांसा दिया । इसके बाद मुन्ना चुपचाप उसको और उसकी 5 साल की बेटी के साथ घर से निकला और अमेठी जनपद के शुक्ल बाजार थाना क्षेत्र के देवगावँ जंगल में ले जाकर पहले तरन्नुम को चाकू से बेरहमी से मारा ।




उसने तरन्नुम के गले पर चाकू के कई बार किये । जिससे तरन्नुम का गला लगभग कट गया । उसके बाद यह दृश्य देखकर रोती 5 वर्षीय मासूम बेटी का भी चाकू से ही बड़ी बेरहमी से क़त्ल कर दिया । पुलिस ने जब मुन्ना को पकड़ा तो वह बड़े शान से हत्या की बात कबूल कर रहा है । कहता है मुक़दमे में जब सुलह से इंकार किया तो मैं उससे फिर से प्यार करने का नाटक किया उसके बाद जंगल में ले जाकर माँ बेटी को मार डाला । कहता है मुक़दमे में सुलह से  इंकार सुनने के बाद मेरा दिमाग घूम गया था इसीलिये मैंने माँ बेटी दोनों को मार डाला । फैज़ाबाद एसएसपी अनंत देव का कहना है कि आरोपी से क़त्ल में इस्तेमाल चाकू और उसके खून सने कपडे बरामद हो गए है और उसने ह्त्या की पूरी कहानी बता दी है अब पुलिस मिले सबूतों के आधार पर मजबूत केस तैयार करेगी जिससे इतने नृशंश हत्यारे को हरहाल में सजा मिले ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *