क्यों रीता बहुगुणा जोशी ने मनाया बीजेपी कार्यालय पर जश्न
अभी उत्तर प्रदेश चुनाव के नतीजे भी नहीं आये है और बीजेपी कार्यालय पर रीता बहुगुणा जोशी जश्न मना रही है |क्या उन्हें अभी से यूपी में जीत का अंदाजा हो गया है| जिसका जश्न वो मना रही है |
अगर आप ऐसा सोच रहे है तो ऐसा कुछ भी नहीं है | बात दरअसल ऐसी है कि महाराष्ट्र में मिली इतनी बड़ी जीत के बाद ये जश्न मनाया जा रहा है | पर इसके और भी मायने निकाले जा रहे है उत्तर प्रदेश में चुनाव के समय कार्यकर्ताओं का मनोबल बना कर रखना और उन्हें यह एहसास दिलाना की यूपी में हम जीत रहे है | फ़िलहाल यह हो 11 मार्च को ही पता चलेगा की यूपी में जीत का जश्न कहाँ मानता है और कहाँ सन्नाटा पसरा रहता है |
Report- Satyam Mishra