औचक निरीक्षण पर पहुंचे डीएम बलिया ,केंद्र प्रभारी को किया सस्पेंड

बलिया- सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने को लेकर जिलाधिकारी का खासा जोर है. इसी कड़ी में जब सत्यापन करने के लिए डीएम मुरलीछपरा ब्लाक के लालगंज विपणन गोदाम पर अपनी  टीम के साथ औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो केंद्र की हालत देख उनका बिफर पड़ें . केंद्र पर अनियमितता व खराब रख-रखाव देख  भड़के डीएम ने  विपणन निरीक्षक व लालगंज के केंद्र प्रभारी नीरज मिश्रा को तुरंत सस्पेंड करने के साथ ही विभागीय कार्रवाई का भी निर्देश दे  दिया. डीएम साहब यही पर नहीं रुके उसके बाद डिप्टी आरएमओ से भी स्पष्टीकरण मांग डाला .
dm ballia chhapemari
डीएम ने यह छापेमारी  एसडीएम राधेश्याम पाठक, डीएसओ विनय सिंह, विपणन अधिकारी नरेंद्र तिवारी व अन्य तहसील के अधिकारियों की टीम के साथ की थी. केंद्र पर  घंटों जांच पड़ताल करने के बाद पाया गया  कि निकासी के लिए जरूरी प्रपत्र को नही भरा जा रहा है . इसके साथ ही अधिकतर अभिलेख व रजिस्टर केंद्र प्रभारी नही दिखा सका. जब केंद्र प्रभारी नीरज मिश्रा से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि निकासी कुछ बाकी है.  जबकि अन्य कर्मी ने बताया पूरी  निकासी हो चुकी है. डीएसओ विनय सिंह ने 31 अगस्त तक ही पूरी  निकासी होने पर शक जताया था. जिसके बाद डीएम ने एसडीएम की देखरेख में एक टीम बनाई. साथ ही यह  निर्देश दिया कि दुकान स्तर तक चेकिंग कर सत्यापन किया जाए। आपको बता दे कि महीने की पांच तारीख तक ही निकासी होती है और उससे पहले वितरण नही होता है इसलिए दो दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश टीम को दिया  गया है.
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *