यूपी में लग सकता है राष्ट्रपति शाशन !

ram naik rastrpati sashan in up
सपा में टूटन के बाद क्या यूपी में राष्ट्रपति शाशन लग सकता है । इस पर मंथन शुरू हो चुका है । राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि उनकी यूपी के राजनैतिक संकट पर नजर है और वह समयानुसार दखल देंगे । यूपी के राज्यपाल के इस बयान के बाद यह सरगर्मी तेज हो गई है कि क्या यूपी में राष्ट्रपति शाशन तो नहीं लगेगा । क़ानून के जानकारों की माने तो विधानसभा स्पीकर माताप्रसाद की भूमिका भी इस मामले में अहम् हो सकती है । अगर फ्लोर पर बहुमत तय करने की नौबत आती है तो विधायक किसके साथ है मुलायम या अखिलेश के तो विधानसभा स्पीकर की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है । वह कितना समय देते है विधानसभा के फ्लोर पर यह देखने वाली बात होगी । लेकिन अगर राज्यपाल दखल देते है तो मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए राष्ट्रपति शाशन लगने की सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है । भाजपा भी यही चाहेगी की निष्पक्ष चुनाव हो और इसके लिए राष्ट्रपति शाशन की देखरेख में यूपी का चुनाव हो ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *