श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में भारत की हार, कुसल परेरा बने मैन ऑफ द मैच

भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे निदाहास ट्रॉफी टी20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया. श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा हीरो रहे, जिन्कोने 66 रन की धमाकेदार पारी खेली. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 174 रन बनाए. इसके जवाब में बैटिंग करने उतरी श्रीलंका ने 9 गेंदें शेष रहते ही जीत हासिल कर ली. श्रीलंका की तरफ से बल्लेबाज कुसल परेरा ने 37 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्को के साथ 66 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने के साथ ही मैन ऑफ द मैच का ख़िताब भी अपने नाम किया. निदाहास ट्रॉफी का दूसरा मैच गुरुवार को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाना है. भारत की तरफ से बनाए गए 175 रन का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही.


TEAM INDIA VS SRILANKA FIRST T20 MATCH

कुसल मेंडिस मात्र 11 के स्कोर पर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद कुसल परेरा और दनुश्का गुनाथिलाका ने केवल 21 गेंदों में 58 रन की साझेदारी करके मैच में वापसी कर ली. गुनाथिलाका 19 रन के स्कोर पर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हो गए. थिसारा परेरा और दासुन शनाका ने पांचवें विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी करके श्रीलंका की जीत दिलाई. भारत की तरफ सेयुजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन ने दो-दो विकेट लिए और जयदेव उनाडकट ने एक विकेट लिया.

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *