आज से शुरू होगा आइपीएल का महासमर,सब पर चढ़ेगा जादू





ipl 10

खेलों के महासमर यानि इंडियन प्रीमियर लीग की आज से शुरुवात हो जाएगी | आइपीएल के दीवानों का जुनून आज से देखने लायक होगा | आइपीएल अपने साथ कई सफलता लाया तो इसके दामन पर दाग भी आये | आइपीएल को दस साल हो गए हैं पर इसके दीवानों में कोई कमी नहीं आई है | आइपीएल के पहले मैच की शुरुआत पिछले साल के विजेता सनराइजर्स हैदराबाद और उपविजेता रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच होगा | वैसे आइपीएल के चाहने वालों के लिए बुरी खबर भी हैं इस बार कई बड़े खिलाडी आइपीएल में नहीं खेलेंगे |




इसमें सबसे बड़ा नाम आरसीबी के कप्तान विराट कोहली का हैं जो अपने कंधे में चोट की वजह से इस बार नहीं खेलेंगे | वही केएल राहुल भी चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे | आज से शुरू हो रहे इस समारोह में बॉलीवुड के साथ साथ क्रिकेट के भी बड़े खिलाडी नजर आयेंगे | इस बार आइपीएल में कुल 8 टीमें हैं | IPL  10 में कुल 60 मैच होंगे और यह 47 दिन तक चलेगा |

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *