जानिए भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की नूपुर के बारे में हर एक बात
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार जल्द ही अपनी नूपुर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे है. उन्होंने नूपुर डागर से सगाई कर ली है. आने वाले 23 नवंबर को दोनों सात फेरों के बंधन में बंध जायेंगे. नूपुर भुवी के पड़ोस में ही रहती है. दोनों एक दूसरे को कुछ समय से डेट कर रहे थे. इसी दौरान यह मुलाकातें प्यार में बदल गयी जिसके भुवी ने यह फैसला लिया.
दोनों की सगाई इसी 4 अक्टूबर को नोएडा में हुई थी. यह शादी मेरठ में उनके शहर में पूरे रीति रिवाज के साथ होगी. भुवनेश्वर के पिता किरनपाल सिंह ने बताया कि शादी की पार्टी तीन जगहों पर होगी. सबसे पहले मेरठ में होगा उसके बाद 26 नवंबर को बुलंदशहर में और दिल्ली में 30 नवंबर को समारोह होगा.
कौन है नूपुर डागर
नूपुर भुवी की पड़ोसी है और उनका गृह शहर गंगानगर है. इनके पिता उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त हो चुके है जो उप-निरीक्षक थे. नूपुर खुद इंजीनियर हैं. इनके चार भाई बहन है जिसमे नूपुर सबसे छोटी हैं. इसके साथ ही नोएडा की एक कंपनी में काम करती हैं. नूपुर शर्मीले स्वभाव की है और ज्यादा चमक धमक से दूर रहती है.