भारत ने इंग्लैंड को टी20 में दी शिकस्त,चहल रहे हीरो
भारत ने इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 75 रन से हरा दिया और सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया | इस मैच में यजुवेंद चहल ने 6 विकट ले कर मैच के हीरो बन गए | इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 202 रन बनाए थे |धोनी और रैना ने मिलकर स्कोर को 200 के पार पहुचायां | रैना ने 45 गेंदों में 63 रन बनाए तो धोनी ने 35 गेंदों में 56 रन बनाए वहीँ युवराज ने 10 गेंदों में 27 रन बनाए। युवी आज फिर से अपने पुराने अंदाज में नजर आये और एक ओवर में 3 छक्के लगा डाले | भारत ने आज मनीष पांडे की जगह ऋषभ पंत को मौका दिया था | इंग्लैंड ने भी बदलाव करते हुए लियाम डासन की जगह लियाम प्लंकेट को टीम में शामिल किया था | आज का मैच जीतना बहुत जरुरी था |
आज भारत को जीतने के लिए कुछ अलग करना था और भारत ने अलग किया भी जिसका नतीजा आज सब के सामने है और भारत ने मैच जीत लिया | आज भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों अपने पुरे फार्म में नजर आये | जहाँ एक तरफ बल्लेबाजों ने कमाल किया तो गेंदबाजो ने भी निराश नहीं किया | चहल सबसे ज्यादा विकट लेने वाले गेंदबाज बने | आज भारत का बजट आने के बाद जहाँ देश के लोगो में ख़ुशी थी वही रात होते होते टीम इंडिया ने भी जीत का तोहफा देकर ख़ुशी में चार चाँद लगा दिया | भारत के द्वारा पहला मैच हारने के बाद फिर जीत की डगर पर लौट आई थी | जीत की रह पर लौटी टीम इंडिया आज तीसरे और महत्वपूर्ण टी20 क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को हराकर यह यह साबित कर दिया की भारत में वह दम है की वह किसी को भी हराने का मांदा रखती है