मौत की लाईन




ballia man died in the bank queue from light
बलिया-  भारतीय स्टेट बैंक की शाखा सहतवार पर  उस समय  अफरा तफरी मच गई जब पैसा निकालने के लिए लाइन में खड़े एक व्यक्ति की करंट की चपेट में आने से  मौत हो गयी। जिसके बाद लोगो में डर का माहौल है | मारने वाला युवक बलिया के सहतवार थाना क्षेत्र के डुमरिया (धोबियाबारी) निवासीहै | मारने वाला युवक  पूर्णवासी राम घर से पैसा निकलने के लिए बैंक आया था | पर बैंक से वह पैसा निकल पाता उसके पहले ही उसकी जान चली गई |बैंक में  भुगतान के लिए लोगों की लम्बी  कतारे लगी थी वो भी इतनी लम्बी की  बैंक के बाहर लोग सड़क  सड़क तक  तक पहुच गए थे |मृतक युवक  पूर्णवासी भी कतार में खड़े  खड़ा होकर अपनी बारी का इंतजार कर कर रहा था | पर शायद उसे यह नहीं पता था कि उसका यह इंतजार उसकी मौत पर ख़त्म होगा |




प्रत्यक्षदर्शियों की मने तो  मृतक युवक जहाँ लाईन में लगा था वही पास में  एक साइकिल भी खड़ी थी। पर लाईन में लगे लोगो में पैसे निकालने को लेकर  धक्कामुक्की हो गयी और पूर्णवासी के पास खड़ी साइकिल गिरकर बगल में जमीन पर ही रखे ट्रांसफार्मर के सम्पर्क में आ गयी। साइकिल पूर्णवासी को छू गयी और वे छटपटाने लगे। अचानक करीब साढ़े 12 बजे धक्का – मुक्की  के चलते रोड पर ही ट्राली पर रखे ट्रांसफार्मर के सम्पर्क में साइकिल आ गयी, जिससे पूर्णमासी चिपककर छटपटाने लगा। लोगों में भगदड़ मच गयी। वहां उपस्थित लोगों ने किसी प्रकार साइकिल से उन्हें अलग किया। पुलिस उपचार के लिए अस्पताल ले गयी, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पूर्णमासी के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जो  परिवार वाले इस इंतजार में थे की मृतक पूर्णमासी पैसे लेकर आएगा जिससे घर का खर्चा चलेगा शायद उन्हें यह मालूम नहीं था की पूर्णमासी लौट कर ही नहीं आएगा | देखने में यह जरूर एक हादसा लगे पर इसमें लापरवाही साफ़ साफ़ नजर आती है जो की पूर्णमासी की मौत के साथ कड़ी हो गई है |
1-पहला सवाल क्या इसके लिए वह का बिजली विभाग जिम्मेदार नहीं है जिसने खुले में ट्रांसफार्मर रखा था जिससे पूर्णमासी की मौत हो गई |
2-दूसरा सवाल जब बैंक में इतनी लम्बी लाईन लगती है तो क्या बैंक प्रशासन इसकी कोई व्यस्था नहीं करता जिससे ऐसी दुर्घटना ना हो |
3-और तीसरा और आखरी सवाल क्या हममे इतना भी सब्र  नहीं रहा की हम अपनी बरी आने तक इंतजार कर सके जिससे इस तरह की घटनाएँ ना हो |
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *