शिक्षकों ने दी चुनाव ड्यूटी बहिष्कार की धमकी





Teachers threaten to boycott the election duty ballia

बलिया- उप्र बेसिक शिक्षक संघ बलिया की बैठक जिला कार्यालय पर गुरुवार को हुई। इसमें माह जनवरी-2017 का वेतन अन्य विभाग सहित माध्यमिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक एवं कर्मचारियों का सातवें वेतन आयोग के अनुसार पुनरीक्षित करके देने की मांग की गई।




अगर ऐसा नहीं होने की स्थिति में विधान सभा निर्वाचन-2017 के चुनाव ड्यूटी बहिष्कार किया जायेगा। संजय तिवारी, शब्दप्रकाश गुप्त, विमल पाण्डेय, जयशंकर राय, नर्वदेश्वर गिरि, परमेश्वर यादव, नागेन्द्र यादव, जनार्दन यादव, भीम बहादुर सिंह, विवेक श्रीवास्तव, वंदना गुप्ता, जहरूद्दीन खां, जावेद इकबाल अंसारी, संतोष सिंह, रमाशंकर श्रीवास्तव मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मो. मतीउर्रहमान ने किया।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *