स्वाति सिंह ने की रागिनी के परिवार से मुलाकात, दिया यह भरोसा
बलिया- रागिनी हत्याकांड के बाद अपने जिले में आई राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वाति सिंह ने रागिनी के घर जाकर पूरे परिवार से मुलाकात कर उनका हाल जाना. जब मंत्री साहिबा हाल पूछना शुरू किया तो रागिनी के पिता जितेन्द्र दूबे ने भी परिवार को मिल रही धमकियों के बारे में बताया. जिसके बाद स्वाति जी ने आश्वासन दिया कि वह इस बारे में डीएम और एसपी से बात करेंगी. मृतक रागिनी के पिता ने मंत्री से बताया कि जेल में काफी संख्या में लोग आरोपितों से मिलने जाते हैं फिर वह लोग गांव में आकर अनेकों तरह की बातें करते हैं और सबक सिखाने को भी कहते है.
स्वाति सिंह ने भरोसा दिलाया कि जेल में आरोपित प्रधान से मिलने वाले लोगो के ऊपर भी कड़ी नजर रखी जाएगी. इसके बाद स्वाति सिंह ने घर के अंदर जाकर रागिनी की मां के साथ ही बहनों से भी बात कर उनका हाल जाना. मंत्री जी ने उनको भरोसा भी दिया कि परिवार की सुरक्षा की जाएगी और हर कोई उनके साथ है. भयभीत होने की जरूरत नहीं है.
Report- Radheyshyam Pathak