शहीद के पिता ने लगाया केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप
ballia news in hindi ballia news
बलिया- जम्मू कश्मीर में शहीद हुए बलिया के एसएसबी हवलदार राम प्रवेश यादव के पिता ने कश्मीर में आतंकवाद की घटनाओं में सैनिकों की शहादत पर बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि शहीदों की शहादत के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. शहादत केंद्र सरकार की विफलता के कारण हो रही है. सरकार की विफलता के कारण ही कश्मीर में पाक से आतंकी घुसपैठ करते है. सरकार सीमा की सुरक्षा में तैनात सैनिकों को सुविधाएँ भी नहीं दे पा रही है और उनकी जान लगातार जा रही है.
केंद्र सरकार को आतंकवाद पर अंकुश लगाने के लिये निर्णायक कदम उठाने की जरुरत है. इसके बाद वह अपने बेटे की शहादत को लेकर भावुक हो गए और कहाँ की मेरे दो और बेटे है है लेकिन उनकी ऊँचाई कम है वरना उनको भी सेना में भेजता. शहीद की पत्नी ने कहा कि वह अपने बच्चों को पढ़ा लिखा कर अपने पैरों पर खड़े होने लायक बनाएगी. 2006 में एसएसबी में भर्ती हुआ शहीद के तीन भाई व एक बहन में सबसे था. शहीद के गाँव में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गयी. अभी चंद रोज पहले ही बलिया का एक और जवान शहीद हुआ था. जिसकी वजह से बलिया में पाकिस्तान को लेकर खासा रोष है.
Report- Radheyshyam Pathak