बलिया के लाल ने जीता यह पदक , हर तरफ ख़ुशी की लहर

crof asst comandent abhishek yadav and hansraj ahir

वीरों की धरती  बागी धरती के  लाल ने बलिया का नाम रोशन कर दिया है | बलिया के इस लाल को अदम्य साहस  के लिए वीरता पदक से नवाजा गया है| बलिया के इस लाल ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है | नई दिल्ली में हुए  सीआरपीएफ के अलंकरण समारोह में  बलिया के अहिरौली ननौरा निवासी सीआरपीएफ में सहायक कमांडेंट अभिषेक यादव को इस वीरता पदक से  सम्मानित किया गया।
<p<इस मौके पर भारत सरकार में गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने यह सम्मान अभिषेक यादव को दिया।  वैसे अभिषेक यादव को इसके पहले भी वीरता पदक मिल चुका है | उनको  15 अगस्त 2016 को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कर्तव्यपरायणता एवं अदम्य साहस के लिए ‘वीरता के लिए पदक  से नवाजा था। तब यह पदक उन्हें  नक्सलियों को मार गिराने  के लिए यह सम्मान दिया गया था। अभिषेक यादव को यह सम्मान मिलने के बाद उनके परिवार के साथ साथ पूरा बलिया खुशियाँ  मना रहा है | आपको बता दे कि अभिषेक यादव के  पिता राजेन्द्र यादव मुख्य विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त  हो चुके है |

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *