घर से अपहरण कर दुराचार व हत्या
दबंगों के हौसले कितने बुलंद हो गए है यह महोबा को देखने से पता चलता है । इसी के साथ जो सबसे बड़ा सवाल जहन में आता है कि क्या अब बेटियां घर में ही सुरक्षित नहीं है ? जी हां खबर महोबा के कबरई थाना क्षेत्र से है । घर में सो रही 16 वर्षीय नाबालिग का पहले अपहरण किया जाता है उसके बाद रात के अंधेरे मुंह काला करने के बाद उसे मार दिया जाता है । सुबह उसका शव पहाड़ के नीचे चट्टानों के पास उसका शव मिलता है । उसका शव देखने से ही उसके साथ किये गुनाह साफ़ झलकते दिखाई दे रहे थे । परिजन भी यही आशंका जता रहे है ।मृतका की मां ने तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इस बात की तफ्तीश में जुट गई है कि इस बारदात के पीछे कौन से दरिंदे है । सूत्रों की माने तो पुलिस इस घटना की जांच दो एंगिल से कर रही है ।