विराट कोहली ने दोहरे शतक के साथ ही तोड़ा यह रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान विराट कोहली ने लगातार चौथी टेस्ट श्रृंखला में चौथा दोहरा शतक लगाकर नया रिकार्ड बना दिया है | कोहली ने 204 रन की पारी खेलते हुए महान सर डान ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ के रिकार्ड को तोड़ा दिया जिन्होंने लगातार श्रृंखलाओं में तीन दोहरे शतक लगाये थे।
कोहली ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ (200 ), न्यूजीलैंड के खिलाफ ( 211 ) और इंग्लैंड के खिलाफ ( 235 ) दोहरे शतक जड़े थे। आज का दिन विराट कोहली के नाम रहा | विराट ने बहुत कम समय में दोहरा शतक लगाया | विराट ने 239 गेंदें खेली और 24 चौके लगाये।