जब मंत्री से पूछा यही काम बोलता है वीडियो वायरल




sapa mla pawan pandey viral video ayodhya new
 
मुख्यमंत्री अखिलेश का चुनावी स्लोगन है “काम बोलता है” तो यूपी विधानसभा चुनाव 2017 में जनता भी काम को ही तरजीह दे रही है . इसलिये अयोध्या विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और अखिलेश के करीबी मंत्री तेजनारायण उर्फ़ पवन पाण्डेय फैजाबाद शहर में जब वोट मांगने पहुंचे तो वंहा के लोगो ने न सिर्फ उनसे काम के बारे मे पूंछा बल्कि उनके इलाके में 2012 के विधानसभा चुनाव फिर लोकसभा चुनाव और उसके बाद आने वाले जिला पंचायत चुनाव में उनके द्वारा सड़क और नाली बनवाने के वादे की याद दिलाई जो अब तक पूरा नहीं हुआ है .. इसपर जब मंत्री नाराज हुए तो लोग आक्रोशित हो गए और सामने ही जमकर विरोध किया . जिसके बाद मंत्री पवन पाण्डेय वापस हो गए तो लोग कंहा भाग रहे हो , भाग गए कहकर नारेबाजी करने लगे




.. क्षेत्रीय लोगो ने बाकायदा इसका मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसको वायरल कर दिया …हमने उस क्षेत्र में जाकर विरोध करने वाले लोगो से बात की तो लोगो ने बताया कि तीन -तीन बार पवन पाण्डेय ने लोगो से उनके क्षेत्र में नाली और सड़क बनवाने का वादा किया यंहा तक कहा कि जितना चिकना गाल होता है उतनी चिकनी सड़क बनवाएंगे लेकिन आजतक सड़क नहीं बनवाई जब भी मिलने गए उन्होंने मिलने तक से इनकार कर दिया लिहाजा जब अब वोट देने का समय आया है फिर वोट मांगने चले आये और जब उनसे उनके वादे की याद दिलाई गई तो वह लोगो से कहने लगे है मंत्री से कैसे बात की जाती है इसका तरीका सीखो और पहले अपनी औकात देखो … इसके बाद हम लोगो ने विरोध किया और नारेबाजी की हम पार्टी और प्रत्याशी देखकर वोट नहीं करने वाले हम काम देखकर वोट करेंगे …
 
विरोध करने वाले क्षेत्रवासी कहते है यह 
 
हमने विरोध करने वालो से बात की तो मोहम्मद इकबाल कहते है  कारण सबसे बड़ा आपके सामने है आप देख रहे है रोड नहीं बनी है ,, कितनी बार चूतिया  बनायेगे … हमेशा कहते है अबकी जीता तो काम करेगे और जीतने के बाद चूतिया बनाते है ….विरोध का सबसे बड़ा कारण यही है …हमें उनसे कोइ पैसा धन दौलत नहीं चाहिए . हमें गाँव में नाली और सड़क चाहिए ….काम करोगे तो वोट मिलेगा हमें पार्टी को लेकर चाटना नहीं है जो पार्टी विकास करायेगी हम उसको वोट देगें ….हमें किसी पार्टी का पक्ष नहीं लेना है बस हमें विकास चाहिए …विरोध का कोई कारण  नहीं जो वो दिखा रहा है हमारे गाँव कि सड़क और ये नाली …उन्होंने गलत शब्दों का प्रयोग किया मेरे ही गाँव में आकर मेरी ही हैसियत देखेगे ….हमलोगों ने आपको नेता बनाया आपको वोट दिया तो जनता चूतिया लगती है …कहते मुझसे अंग्रेजी में बात मत करो क्या लन्दन से पढके आये जो अंगरेजी में बात न करें …विरोध इसीलिये हुआ कि वो सबकी हैसियत देख रहे थे कह रहे थे कि तुम्हारी हैसियत नहीं है मुझसे बात करने की ….वोट मांगने हमारे दरवाजे आये है और हैसियत देखते है ,,, उनके साथ वाले धमकी दिए कि बहुत बुरा होगा …वही एजाज विरोध इसलिए हो रहा है कि जीतने के बाद आज तक ये दिखाई नहीं दिए….वादे करके चले गए इन्होने बीच में बोला था कि बजट पास हो गया 24 लाख का नेट पे भी आ गया लेकिन एसा कुछ भी नहीं हुआ कोइ विकास नहीं हुआ …पाने भर जाता है रोड पर लोग चल नहीं पाते नमाजियों को दिक्कत होती है ….मजबूरी में चंदा लगा कर हमलोगों ने नालियां अपने पैसे से बनवाया है ….कभी दिखाई नहीं पड़े जब वोट मांगने आये तो सब ने विरोध कर दिया .जबकि मोहम्मद शाहिद कहते है  2012 में आये थे वोट मांगने और कहा था जैसे मेरा गाल चमक रहा है वैसे रोड चमकेगी . वह जीते हम लोग गए उनके पास रोड का नक्शा भी दिया तब भी नहीं बना फिर लोकसभा का चुनाव आया . तब मित्रसेन यादव प्रत्याशी थे सपा से उनको पाता ही नहीं था कि यंहा घोशियाना भी है  तब भी तेजनारायण पाण्डेय ने कहा कि इस बार इनको जिताए रोड बन जाएगी .फिर भी नहीं बनी उसके बाद जिला पंचायत का चुनाव आया फिरआये तेजनारायण कहा इस बार सड़क बनवा देंगे . लेकिन नहीं बनी अब विधानसभा का चुनाव आया तो वोट मांगने फिर आये और कह रहे है कि तमीज से बात करो इसी लिए विरोध हुआ और उसी का वीडियो वायरल हुआ है ..
 
सपा प्रत्याशी तेजनारायण पाण्डेय की सफाई 
 
 फैजाबाद शहर के नाका हवाई पट्टी के पास घोशियाना क्षेत्र में विरोध का यह वीडिओ है . इसमें अधिकतर मुस्लिम आबादी है . जो समाजवादी पार्टी का वोट बैंक माना जाता है लेकिन यंहा पर काम और बिकास को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का हुआ यह विरोध यही बताता है कि सचमुच काम बोलता है  … वंही समाजवादी पार्टी उम्मीदवार अब इस पूरे विरोध को विपक्षी पार्त्यो की साजिश बताते है और महज कुछ लोगो का विरोध बता रहे है …तेजनारायण पाण्डेय उर्फ़ पवन कहते है जनता कंही मेरे विरोध में नहीं है और इस अयोध्या विधानसभा में बहुत काम हुआ है . जितना काम पुराने जनप्रतिनिधियों में 25 -30 साल में किया है उससे ज्यादा काम माननीय अखिलेश यादव के आशीर्वाद से हुआ है . हो सकता है एकाध सड़के छूट गई हो वह सब आने वाले दिनों में बनेगी और जब वोट का बक्सा खुलेगा तो उस वार्ड का उस इलाके का एक एक वोट आपको सपा के पक्ष में दिखाई देगा . भाजपा और बसपा के लोग इस तरह की साजिश कर रहे है क्योकि उन्हें जनता मिल नहीं रही है . जनता का आशीर्वाद समाजवादी पार्टी और माननीय अखिलेश यादव जी के साथ है .बौखलाहट में वह इस तरह की छिछोरी हरकते कर रहे है 27 तारिख को लोग प्रचंड बहुमत से वोट देगे और अयोध्या फैजाबाद समेत प्रत्याशी जीत कर आएँगे और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेगे|
[embedyt] http://www.youtube.com/watch?v=tVjd7Itdlyc[/embedyt]

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *