इस तरह तोते की कीमत से कम हो गई रोहित की जिंदगी !





parrot

महज 15 साल की उम्र मासूम रोहित की । सनक ऐसी की तोता दिखते ही उसे पकड़ने की बेचैनी । इसी सनक ने रोहित की इस बेदर्दी से जान ली की हर किसी ने दांतो तले उंगली दबा ली । कानपुर के कल्याणपुर आवास विकास सराय के रहने वाले 15 साल के रोहित की मजह तोते पकड़ने के चक्कर में जान चली गयी। रोहित को नहीं पता था उसका ये सुख एक दिन उसकी जान ले लेगा रोहित अक्सर पैसों के लिए तोते पकड़ बाजार में बेचा करता था ,अर्मापुर इलाके में जब रोहित ने एक पोल पर तोते बैठे देखे तो वो पकड़ने चल दिया वो भूल गया की तोते हाई टेंशन लाइन पर बैठे हैं।




जिसके बाद जैसे ही रोहित ने लोहे का तार ऊपर की ओर फेंका वो तार जाकर हाई टेंशन लाइन में चिपक गया। जिससे पोल के कुछ ऊपर खड़े रोहित को झटका लगा और वो सीधे जमींन पर आ गिरा। उसे अस्पताल के जाया गया लेकिन चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस तरह तोते पकड़ने की सनक रोहित को मौत के उस मुहाने तक ले गई जंहा उसकी जिंदगी मौत से भी सस्ती साबित हुई ।

 

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *