छात्रा ने छेड़छाड़ का किया विरोध तो लगा दी आग
यूपी में क्या छात्राएं सुरक्षित नहीं है ..? हालात यह हो गए है कि अगर कोई छात्रा छेड़छाड़ का विरोध करेगी तो उसे आग लगा दी जाएगी ..? जी हाँ शाहजहांपुर जिले में ऐसा ही कुछ हुआ है |यंहा बीए की छात्रा ने जब खुद के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया तो पहले उसको धमकाया गया फिर सरेराह उस पर मिट्टी जा तेल छिडक कर आग लगा दी गई । इस क्या कहेगे आप कानून का राज या जंगल राज ..? यह घटना थाना खुटार के रौतापुर में उस समय हुई जब छात्रा अपनी नानी के घर जा रही थी। पहले से घात लगाए युवक ने रास्ते में घेरकर छात्रा से छेड़छाड़ शुरू की तो छात्रा ने इसका विरोध किया |दरअसल छात्रा उक्त युवक की रोज -रोज की छेड़खानी से आजिज आ गई थी | इसलिए उसने कहा कि अब बहुत हो गया तुम इस तरह नहीं मानोगे मैं सभसे तुम्हारी हरकत के बारे में बताउंगी | इससे नाराज युवक ने पहले छात्रा को धमकाया और चुपचाप बात मानने वरना अंजाम भुगतने की धमकी दी | लेकिन छात्रा बहादुर निकली उसने उसकी धमकी के आगे झुकने के बजाय प्रतिरोध करने का फैसला किया | उसे क्या मालूम था कि वह युवक जिसे वह बचपन से देखती आ रही है इस हद तक भी जा सकता है , जी हाँ आरोपी युवक उसी के गावं का रहने वाला है |जिसने गाव का भी लिहाज न किया बस उसपर मिट्टी का तेल डाल दिया और आग लगा दी ।बताया जाता है कि वह पिछले एक साल से छात्रा को परेशान कर रहा था लेकिन बात बनती न देख वह मिट्टी का तेल पहले से अपने साथ लाया था और उसने पहले युवती से छेड़खानी की विरोध करने पर धमकाया , लेकिन फिर भी जब बात नहीं बनी तो उसने साथ लाया मिट्टी का तेल छात्रा पर डाल दिया और आग लगा दी ।
Aapki najar har khabar par rahti hai bahut hi badhiya khabren truthstoday par milti hai