यूपी में जंगलराज,कोतवाली के पास ही दरोगा को मारने की कोशिश
क्या उत्तर प्रदेश में जंगल राज आ गया है ..? उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए हैं इसका एक नजारा अंबेडकरनगर जनपद में देखने को मिला।जंहा अपराधियों में अब पुलिस का भी खौफ नहीं रहा |जनपद के कोतवाली अकबरपुर मे तैनात एसआई संतोष शुक्ला को ट्रक से कुचल कर मार डालने की कोशिश की गई । यह घटना शहर के पटेल नगर तिराहे के पास हुई ।यहां से अकबरपुर कोतवाली महज चंद कदम की दूरी पर है।निकट ही जिलाधिकारी और एस एस पी का कार्यालय भी है |बावजूद इसके ट्रक ड्राइवर दरोगा पर ट्रक चढ़ाने के पीछे ज़रा सा भी नहीं हिचका | हालाकि संतोष शुक्ला को ट्रक ड्राइवर के इरादे का आभास हो चुका था | यही वह वजह थी कि दरोगा संतोष शुक्ला आने वाले खतरे को पहले से भापकर सजग हो गए थे | इसी कारण इस घटना में संतोष शुक्ला की जान तो बच गई लेकिन उनकी मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई । यह घटना शहर की होने और पटेल नगर चौराहे पर लोगो की उपस्थिति के कारण वंहा मौजूद लोग तुरंत एस आई संतोष को बचाने के लिए दौड़े उसी में से कुछ लोगो ने अपने अपने तरीके से ट्रक के बारे में सूचना आगे दी जिस मार्ग पर ट्रक आगे बढ़ा |उधर कोतवाली के ठीक पास दरोगा पर हुए हमले के बाद पुलिस हरकत में आ गई ।ट्रक को घेराबंदी कर पहले पकड़ लिया गया फिर ट्रक से उतर कर भागते ड्राइवर को भी पुलिस ने दबोच लिया। अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि कहीं एस आई संतोष को मारने की कोई पूर्व नियोजित साजिश तो नहीं थी या कुछ ऐसा था जिसके कारण ट्रक ड्राइवर ट्रक रोकना ही नहीं चाहता था ।वंही अम्बेडकरनगर शहर में इसी घटना की चारो ओर चर्चा है साथ ही साथ लोग अपनी शुरक्षा को लेकरआशंकित है किजब कोतवाली के पास ही दरोगा को जान से मारने की कोशिश हो सकती है तो वह खुद कितने सुरक्षित है |
Report — Abbas