विधानसभा चुनाव के छठवें चरण की अधिसूचना जारी

uttar pradesh vidhansabha election 6th notification

 

लखनऊ – सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने आज उत्तर प्रदेश चुनाव के छठवें चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी | सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों को अचार संहिता पालन करने की सख्त चेतावनी दी| छठवें चरण के चुनाव में 1.72  करोड़ मतदाता अपने मताधिकार कर प्रयोग करेंगे |उत्तर प्रदेश चुनाव के छठवें चरण में 7 जिलो के 49 विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया 7 फ़रवरी से शुरू हो जाएगी | नामांकन का का समय 11 बजे से 3 बजे होगा | छठवें चरण में गोरखपुर , कुशीनगर ,बलिया समेत 7 जिले सामिल हैं |नामांकन करने की आखिरी तिथि 14 फ़रवरी होगी तथा वापस लेने की 18 फ़रवरी होगी | छठवें चरण के मतदान की तिथि 04 मार्च होगी | छठवें चरण में 10820 मतदान केन्द्रों की स्थापना की गई है | नामांकन करने के लिए आर ओं/ए आर ओं कार्यालय के  100 मीटर  के अन्दर केवल तीन वाहन ले जा सकते है | चुनाव आयोग ने इस बार उम्मीदवार को अपनी फोटो और नागरिकता सम्बंधित घोषणा करना अनिवार्य है | उम्मीदवार को 28 लाख के खर्च की सीमा निर्धारित है | उम्मीदवार 20 हजार से ज्यादा का खर्च केवल चेक या ड्राफ्ट के द्वारा ही कर सकते है | सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने   पेड  न्यूज़ के संबंध में भी  जोर दिया है और कहाँ कि पेड  न्यूज़ की पहचान करने का कोई सेट या निश्चित फार्मूला माहि है | पेड न्यूज़ की पहचान तथ्यों और परिस्थितयों के  आधार पर की जाएगी | किसी एक प्रत्याशी के पक्ष में खबर दिखाने और उसका साक्षात्कार करने मात्र से उसे पेड न्यूज़ नहीं  माना जायेगा | किसी प्रत्याशी या पार्टी के जीत के संबंध में ईमानदारी से किया गया मूल्यांकन को भी पेड न्यूज़ की श्रेणी में नहीं रखा जायेगा | जब तक इसको करने के लिए पैसे के आदान प्रदान या पत्रकारिता के मापदंडो से समझौता किया गया हो | किसी प्रत्याशी द्वारा किसी दिन विज्ञापन प्रकाशित करने मात्र से उसी दिन उस प्रत्याशी के पक्ष में समाचार आने को भी पेड न्यूज़ नहीं माना जायेगा |

Report- Satyam Mishra

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *