अब यूपी छोड़ दिल्ली चली जाएंगी बी चंद्रकला यह है वजह
मेरठ। यूपी की तेज तर्रार महिला आईएएस बी चंद्रकला अब उत्तर प्रदेश को छोड़कर दिल्ली चली जाएँगी | प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद अधिकारियों के तबादले का दौर शुरु हो गया है। मेरठ ज़िले की डीएम बी चंद्रकला को डीएम पद से हटाकर केंद्र सरकार के पेयजल विभाग में उपसचिव का पद दिया गया है। आपको बता दे चंद्रकला आईएएस अधिकारियों में सबसे तेज तर्रार अधिकारियों में गिनती होती हैं। फेसबुक पर लोकप्रियता के मामले में चंद्रकला ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पीछे छोड़ दिया हैं।
बी चंद्रकला अपने तीखे तेवर की वजह से अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं | चंद्रकला यूपी से योगी के पास से हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास भेज दिया गया है| जाहिर सी बात है चंद्रकला के लिए यह एक सुनहरा अवसर क्योकि उनको अब यूपी से दिल्ली जाने का मौका मिला हैं | वैसे चंद्रकला की पहचान जिस तरह की उसके मुताबित उनको कोई और मंत्रालय दिया जाना चाहिए था |
यह भी पढ़िए मेरठ की डीएम बी चन्द्रकला ने इसलिए लगाई झाड़ू