योगी का बड़ा एलान, भर्ती के लिए नहीं देना होगा साक्षात्कार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. यह बैठक लोक भवन में हुई. इस बैठक में युवाओं के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आई है क्योकि योगी जी ने समूह “ख” के सभी राजपत्रित तथा समूह “ग” और समूह “घ” के पदों की सरकारी नौकरियों में साक्षात्कार की जो व्यस्था थी उसको ख़त्म कर दिया है. आपको बता दे जिन परीक्षाओं में केवल साक्षात्कार के आधार पर भर्ती होती है वहां अब लिखित परीक्षा के आधार पर भारती होगी.

yogi adityanath uttar pradesh chief minister

तो वही जिन परीक्षाओं में साक्षात्कार और लिखित परीक्षा के अंक अलग- अलग है वहां अब साक्षात्कार के अंको को लिखित परीक्षा के अंको में जोड़ दिया जायेगा. अगर किसी पोस्ट के लिए पहले विज्ञापन किया जा चूका है तो वह भर्ती उसी तरह होगी. उस भर्ती पर यह नियम लागू नहीं होगा. साथ ही अगर कोई विभाग किसी भी भर्ती के लिए साक्षात्कार को जरुरी समझता है तो वह इसके सम्बन्ध में कार्मिक विभाग को पत्र लिखेगा जिसपर कार्मिक विभाग विचार करेगा. तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस घोषणा के बाद से तो यह साफ़ है कि  वह युवाओं को लेकर चिंतित है और उनके हित में फैसले कर रहे है. इस फैसले के बाद से युवाओं को अब इन्टरव्यू के झंझट से छुटकारा मिल गया है. अब उनको केवल लिखित परीक्षा ही पास करनी होगी जिसके बाद उनको नौकरी मिल जाएगी.

Report- Gaurav Vikram Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *