छात्रों ने बलिया को किया बंद, पुलिस से हुई तीखी नोकझोक
बलिया- बलिया में छात्रों का आन्दोलन और मुखर होता जा रहा है. छात्रो की तरफ से कर्फ्यू का जो एलान किया गया था उसको देखते हुए पुलिस के चाक चौबंद इंतजाम थे. पुलिस ने महत्वपूर्ण सरकारी दफ्तरों और स्कूलों पर अपना पहरा बैठा रखा था साथ ही छात्रों से निपटने के हर इंतजाम थे. लेकिन अगर जमीनी हकीकत की बात की जाये तो पुलिस की यह कोशिशे नाकाफी साबित हुई .
पूरे शहर में बंद जैसा माहौल नजर आया . छात्रों और पुलिस के बीच चूहे बिल्ली का खेल नजर आया. जहा पुलिस छात्रों को पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रही थी तो वही छात्र पुलिस को चकमा देकर बाइक पर सवार काफिले के साथ घूमते नजर आये. पुलिस ने दर्जनों छात्रनेताओं को हिरासत में भी लिया लेकिन इसके बाद भी छात्र अपनी मांगों से सम्बंधित आवाज बुलंद कर रहे है. सिकन्दरपुर में तो छात्रों ने चक्काजाम भी कर दिया, लेकिन पुलिस ने बलपूर्वक समाप्त करा दिया.
Report- Radheyshyam Pathak