बलिया के शहीद का शव पहुँचते ही मचा कोहराम
बलिया- जम्मू कश्मीर में शहीद हुए बलिया के जवान राम प्रवेश यादव का शव जैसे ही पहुंचा लोगो में कोहराम सा मच गया. चारों तरफ चेख पुकार मच गयी. आपको बता दे कि जम्मू कश्मीर के रामबन जिले के बनिहाल पट्टी मे सीमा सुरक्षा बल के एक शिविर में गोलाबारी में बलिया जनपद के उभाव थाना क्षेत्र के टगुनिया गांव का 32 वर्षीय जवान राम प्रवेश यादव शहीद हो गये थे.
शहीद के पार्थिक शरीर का गाँव आने से परिवार में मातम सा छा गया. परिवार के लोगो को रो रोकर बुरा हाल हो गया हैं. इलाकाई लोग शहीद के पार्थिव शरीर को देखने के लिये सैकड़ो की संख्या हुजूम उमड़ा हुआ हैं. पूरा गांव में शहीद के आने से मातम सा पसरा हुआ हैं.
Report- Radheyshyam Pathak