बलिया में स्वतंत्रता सेनानी ने जिलाधिकारी से लगायी सुरक्षा की गुहार

बलिया- उत्तर प्रदेश के जनपद बलिया में एक स्वतंत्रता सेनानी ने जान माल का खतरा बताकर जिलाधिकारी से सुरक्षा की मांग की है। स्वतंत्रता सेनानी के अनुसार उनके बड़े भाई स्वर्गीय विजय नारायण ठाकुर की हत्या 15 जुलाई 2015 को करवा दी गई थी जिसका मुख्य आरोपी बलिया जेल में बंद है, जहां से वह अपना गैंग चला रहा है। मौजूदा समय में अपराधी का स्थांतरण गैर जनपद कारागार में कर दिया गया है। लेकिन आदेश के बावजूद भी उसे दूसरे जनपद की जेल में स्थानांतरण नहीं किया गया है।  स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जय राम ठाकुर पुत्र स्वर्गीय पंचदेव ठाकुर निवासी बंधुचक थाना दुबहड़ जनपद बलिया ने जिला अधिकारी बलिया को पत्र लिखकर जान माल के खतरे से बचाव के लिए पत्र लिखकर अवगत करा है कि अभियुक्त हरेंद्र पुत्र प्रभुनाथ सिंह ग्राम भड़सर थाना दुबहड़ का स्थांतरण शासन द्वारा अन्यंत्र कारागार कर दिया गया था

BALLIA EX FREEDOM FIGHTER WANT SAFETY
मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा में उत्तर प्रदेश विभूति खंड गोमती नगर लखनऊ के अधीक्षक कारागार मुख्यालय उमेश सिंह द्वारा वरिष्ठ अधीक्षक कारागार बलिया द्वारा आदेश किया गया है कि स्थानांतरित किए गए कैदियों की संबंधी अनिरुद्ध कारागार को भेजने का कष्ट करें परंतु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि कुख्यात अपराधी हरेंद्र कुमार सिंह आजतक जिला कारागार बलिया में रहते हुए जेल के अंदर अवैध रूप से कैंटीन चलाने की आड़ में गांजा भांग की सप्लाई करते हुए अपने भाई के गैंग का संचालन कर रहा है विदित हो कि प्रार्थी के बड़े भाई स्वर्गीय विजय नारायण अंकुर की हत्या जिला कारागार बलिया में निरुद्ध अपने सगे भाई कुख्यात अपराधी सुरेंद्र सिंह के इशारे पर 15 जुलाई 2015 को कर दिया गया था सुरेंद्र के गैर जनपद स्थानांतरण के बाद वह बैंक का संचालन जिला कारागार बलिया से कर सत प्रशिक्षण संख्या 292 ऑब्लिक 16 के गवाहों एवं उनके परिजनों की हत्या कराना चाहता है। उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए जिलाधिकारी से आग्रह किया है कि कुख्यात अपराधी हरेंद्र सिंह पुत्र प्रभुनाथ सिंह को शासन के आदेशानुसार तत्काल गैर जनपद स्थांतरित करते हुए स्थानीय कारागार प्रशासन को सख्त आदेश देने की कृपा करें ताकि उनके गवाहों और परिजनों की जान माल की सुरक्षा हो सके।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *