बलिया में तमंचा व कारतूस संग युवक गिरफ्तार

police arrested man with arms in ballia
बलिया। नरही पुलिस ने देशी कट्टा व तीन  जिन्दा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। रविवार की सुबह नरही थाने के उप निरीक्षक कमलेश  यादव व एएसआई धर्मदेव यादव हमराही कास्टेबल जयप्रकाश यादव के साथ एनएच-31 के बलिया- भरौली मार्ग पर रूटिंग चेकिंग कर रहे थे।




इसी बीच  सोहांव ब्लाक तिराहे पर एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने दौड़ाकर दबोच लिया। तलाशी में उक्त युवक के पास से 315 बोर के एक कट्टा एवं तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने अपना नाम संदीप यादव पुत्र आशीष यादव निवासी-हरिपुर, थाना-मुफसिल,  जनपद- बक्सर (बिहार) बताया।
Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *