केक और बर्फी खिलाकर किया लोगो को जागरूक
प्रतापगढ़- जिला प्रशासन द्वारा आज एक का अनोखा मतदाता जागरूकता अभियान देखने को मिला| शहर के जीआईसी में अयोजित हुए मतदान जागरूक अभियान में जहाँ चुनाव प्रतीक से निर्मित काजू की बर्फी और केक खिला कर छात्र-छात्राओ को जिलाअधिकारी ने मतदान करने के लिए जागरूक किया ।पहली बार वोट देने जा रहे छात्र-छात्राओ को जिलाअधिकारी ने मतदान पर्ची और काजू की बर्फी खिलाकर अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की | साथ ही छात्र-छात्रो को मतदान करने की सपथ भी दिलाई | छात्र और छात्राओ को गांव घर में भी मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करने की जिम्मेदारी भी दी । इस मौके पर जिला अधिकारी वैभव श्रीवास्तव एसपी रोहन पी.कनय समेत जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।।
Report-Dheerendra Pratap Singh