राजेंद्र उर्फ़ मोती सिंह के मंत्री बनने पर पट्टी प्रतापगढ़ में झूम उठे लोग





Rajendra Pratap Moti Singh pratapgarh

21वें मुख्यमंत्री के रूप में हिंदुत्व का परचम फहराने वाले फायरब्रांड योगी आदित्यनाथ के नाम की घोषणा हुई तो प्रतापगढ़ जनपद में जश्न शुरू हो गया था लेकिन रविवार को पट्टी के विधायक राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की सूचना जैसे ही प्रतापगढ़ और पट्टी में पहुँची सभी झूम उठे । वजह योगी की कैबिनेट में प्रतापगढ़ और पट्टी को प्रतिनिधित्व मिलना रहा । लिहाजा आसपास के क्षेत्र वासियों में भी जश्न का माहौल उत्पन्न हो गया । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम लोगो ने भी पटाखे दगा कर खुशी का इजहार किया , और एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर मोती सिंह के कैबिनेट मंत्री बनाए जाने पर हर्ष का इजहार किया ।




इस अवसर पर पट्टी तहसील में अधिवक्ता एकता मंच के अध्यक्ष उमेश तिवारी ने मोती सिंह को कैविनेट मंत्री बनने पर ख़ुशी जताते हुए अधिवक्ता साथियो के साथ खुशी का इजहार अपने अंदाज में किया तो प्रतापगढ़ के कई क्षेत्र ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने अपने तरीके से प्रतापगढ़ को यूपी कैबिनेट में जगह मिलने पर खुशी का इजहार किया लेकिन न तो उनतक मीडिया के कैमरे पहुँच पाए और न ही मीडिया कर्मी । क्योकि यह लोग प्रचार से दूर बस अपनी खुशी का एहसास अपनों के बीच ही करना चाहते थे । अब इतनी बड़ी जीत के बाद जंहा अयोध्या तक को योगी कैबिनेट में हिस्सेदारी नहीं मिली तो प्रतापगढ़ खुशनसीब रहा की उसकी भागेदारी लगातार यूपी की कैबिनेट में बनी हुई है । ऐसे में जश्न तो बनता है ।

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *