राजा भैया के करीबी को बनाया पीठासीन अधिकारी




pratapgarh raja bhaiya near one make presiding officer 
प्रतापगढ़- जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव को चुनाव आयोग ने बनाया पीठासीन अधिकारी बनाया है ।कुंडा के जूनियर हाई स्कूल में है सहायक अध्यापक है  । राजा भैया के अति करीबी माने जाते है जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव को । समाजवादी पार्टी के टिकट से बने थे  जिला पंचायत अध्यक्ष। प्रतापगढ़ में निर्वाचन अधिकारियो की लापरवाही से जिले के पहले नागरिक को पीठासीन अधिकारी बना दिया गया ,जिला पंचायत अध्यक्ष उमा शंकर यादव कुंडा के फिरोज गाँधी जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक है |सपा नेता उमा शंकर यादव शिक्षक के साथ साथ जिले के पहले नागरिक भी है |




जब इनसे इस मामले में बात हुई तो इनका कहना है कि  जिलाधिकारी और मुख्य विकास  अधिकारी की संज्ञान में मामला है फिर भी इतनी बड़ी लापरवाही हुई उनसे बात की जाएगी |इस मामले की चर्चा जोरो पर है |अब अध्यक्ष का नाम कटवाने के लिए पंचायत विभाग के लोग जिलाधिकरी के पास शिकायत लेकर गए है |सबसे बड़ी बात तो यह है की चुनाव तैयारियों में मशगुल जिला विर्वाचन विभाग के अधिकारियो को क्या ये नहीं पता की जिला का जिला पंचायत अध्यक्ष कौन है |

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *