मऊ में शादी की खुशियाँ बदली मातम में ,नशे में धुत रिश्तेदार ने किया ऐसा काम





marriage

मऊ- शादी में वैसे तो खुशियाँ होती हैं पर उत्तर प्रदेश के मऊ में शादी मातम में बदल गयी | मातम में बदलने की कारण शादी में आये रिश्तेदार ही बने | मामला कुछ ऐसा है शराब के नशे में धुत रिश्तेदार बेकाबू हो गए | उन्हें किसी से कोई मतलब नहीं बस जो मन में आ रहा था वही कर रहे थे | दुल्हे के रिश्तेदार हर्ष फायरिंग करने लगे | शराब के नशे में वह इतने धुत थे की गोली एक युवक को जा लगी |गम्भीर हालत में जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया | मऊ के रानीपुर पड़री गांव से बरात चिरैयाकोट आई थी | मामला मऊ के चिरैयाकोट थाना छेत्र के युसुफाबाद मोहल्ले  का हैं | पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई हैं | बार होती इस तरह की घटनाओं के बावजूद भी कोई इससे सबक लेने को तैयार नहीं हैं | जिसका खामियाजा किसी ना किसी को अपनी जान देकर भुगतना पड़ता हैं |




और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *