तो क्या अब पुलिस करेंगी राजनीतिक पार्टियों का प्रचार




police advertise political party in mau
आपने पुलिस और इलेक्शन कमीशन को लोगों को चुनाव के दौरान नियम और कानून बताते तो बहुत देखा होगा | पर क्या पुलिस खुद नियमो का पालन करती है जी हाँ आज जो हम आपको बताने जा रहे है वह कुछ ऐसी ही दास्तान है | उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के थाना दोहरीघाट के सूरजपुर चौकी के इंचार्ज संजय सरोज जो दोहरीघाट के  थाना अध्यक्ष भी रहे हैं इस समय इनकी तैनाती पश्चिम में चुनावी डियूटी में लगी है लेकिन ये इन दिनों मऊ जिले में अपने बसपा प्रेम के कारण सुर्खियां बटोर रहे हैं |




ये लोगों को सोशल मीडिया के प्लेटफार्म का प्रयोग वीडियो और सन्देश लिख कर भेजते हुऐ लोगों को बसपा को वोट करने के लिये जागरूक कर रहे | जब कुछ लोगों ने जब इसका विरोध किया तो एस आई साहब ने लिखित में सॉरी भी बोल दिया लेकिन उसके पहले कुतर्क दिया की हम अपनी भावनाए भी नही व्यक्त कर सकते..? तो सवाल तो उठेगा ही क्या अब पुलिस करेंगी राजनीतिक पार्टियों का प्रचार  ? अब इस सवाल का जवाब तो पुलिस महकमा और इलेक्शन कमीशन ही दे सकता है | पर जनता के दिमाग में ये सवाल उठने लगा है की साहब तो पार्टी वाले हो गए है |
Report- Rahul Kumar Singh

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *