कानपुर क्षेत्र में फिर पलटी ट्रेन
कानपुर से 5 किलोमीटर दूर गंगा घाट पर गुरुवार की देर शाम एक मालगाड़ी ट्रैक से उतरकर पलट गई । बीते डेढ़ माह में कानपुर में ही ट्रेन पलटने की यह तीसरी घटना है । इससे रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठ खड़ा हुआ है।
जहां पर माल गाडी पलटी है वहां पर पटरी क्षति ग्रस्त होने से कानपुर लखनऊ रूट रोक दिया गया है । लखनऊ जाने वाली ट्रेनों को कानपुर में रोका जा रहा है । इसके अलावा ट्रैक से डिब्बो को हटाने के लिए कानपुर लोको से हाइ पावर क्रेन भेजी जा रही है ।
गौरतलब है कि ट्रेन पलटने की पहली घटना 19 नवम्बर को हुई थी। जिसमे इंदौर एक्सप्रेस पुखराया में पलटी थी । इस घटना में 150 यात्रिओ की मौत हुई थी। जबकि 28 दिसंबर को अजमेर एक्सप्रेस के दस डिब्बे पटरी से पलटे थे । इसमें 70 यात्री घायल हुए थे । इसके बाद गुरुवार की देर शाम फिर कानपूर के पास मालगाड़ी के दस डिब्बे पलट गए यानी सिर्फ डेढ़ महीने में ही कानपुर के आसपास यह तीसरा ट्रेन हादसा है जरूरत है समय रहते रेलवे को सतर्क होने की और इस बात की जांच कराने की कि आखिर यह ट्रेन हादसे लगातार क्यों हो रहे हैं इसी के साथ रेल मंत्रालय को ट्रेनों की सुरक्षा सुदृढ़ करने के उपाय भी ढूंढने होंगे