मुलायम के साथ फिर अखिलेश
दिल्ली निर्वाचन आयोग में सपा को अपनी पार्टी और साइकिल को अपना चुनाव निशान बता कर मुलायम के लखनऊ लौटते ही समाजवादी पार्टी का घटनाक्रम एक बार फिर तेजी से बदला । लखनऊ में मुलायम से मुख्यमंत्री अखिलेश ने मुलाक़ात की और मिलकर चुनाव लड़ने के साथ ही टिकट सहित कई मुद्दों पर सहमति के संकेत है । इस दौरान शिवपाल यादव भी मौजूद रहे । सूत्रों की माने तो अभी कुछ और मुद्दों पर सहमति के लिए बातचीत जारी है । जिसपर सहमति के लिए कई और बैठके हो सकती है । बताया जाता है कि साइकिल चुनाव निशान छिनने के डर से दोनों पक्षो में आई का यह नतीजा है । हालांकि पार्टी का राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा यह अभी तक साफ़ नहीं हो सका है ।