साहब हम भी इंसान है इतना भी शोषण न करो




protest

अब इंसानों को भी अपने इंसान होने की गुहार लगानी पड़ रही है वह भी उनको जो चुनाव संपन्न कराना हो या सुरक्षा व्यवस्था का मामला हो सभी जगह कंधे से कंधा जोड़कर खड़े रहते है । मामला यूपी के गोरखपुर जिले का है । यंहा चुनाव ड्यूटी कर के लौटे होमगार्ड के जवानों ने रविवार को मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र पर इंस्पेक्टर द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया तथा इंस्पेक्टर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। होमगार्डो का नेतृत्व कर रहे होमगार्ड संघ के जिला उपाध्यक्ष गणेश दत्त शुक्ला ने बताया कि कप्तान द्वारा उन्हें छह कंपनीओ के होमगार्डो  को डंडा देने का आश्वासन दिया गया था




लेकिन जब हमारे एक जवान ने इंस्पेक्टर से डंडा के संबंध में पूछा तो उन्होंने उसे गाली देते हुए भगा दिया और कहा कि ज्यादा पूछताछ  करोगे तो ड्यूटी से निकाल देंगे । इस पर होमगार्ड आक्रोशित हो गए और ऑफिस से बाहर निकल कर सड़क पर जाम लगा दिया इस संबंध में संघ के जिला उपाध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि सरकार द्वारा हम लोगों के लिए साइकिल आया था तथा वर्दी भी आवंटित की गई थी जाड़े के समय में होम गार्डों को जूता दिया जाना था लेकिन आठ महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक होम गार्डों को कोई भी सामान नहीं दिया गया और पूछे जाने पर होम गार्डों को गाली दी जा रही है दुर्व्यहार किया जा रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हम लोगों की मांग है कि जब तक कोई भी उच्चाधिकारी इस मामले को लेकर आश्वासन नहीं देता है हम लोग आंदोलन करते रहेंगे|

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *