परिंदें भी नहीं मार सकेंगे पर ऐसी है बलिया चुनाव की सुरक्षा
बलिया। 4 मार्च यानि बलिया में चुनाव की तारीख , मतलब लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन तो सुरक्षा भी लाजमी है | कैसी रहेगी चुनाव पर बलिया की सुरक्षा | जब हमने इसपर बलिया के पुलिस अधीक्षक आरपी सिंह से बात की तो उन्होंने हमें बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पिछले दो महीने से सघन चेकिंग अभियान जारी है। बॉर्डर पर विशेष निगहबानी रखी गयी है । साथ ही जहां भी तनाव जैसी स्थिति का आकलन हुआ वहां विशेष कार्रवाई की गयी। गांवों में चुनाव प्रभावित करने वाले लोगों को रेड कार्ड देकर पाबंद किया गया है ।
असलहे जमा कराए गये और पर्याप्त मात्रा में 107/16 की कार्रवाई जमकर हुई साथ ही यह भी बताया कि चुनाव में 4985 कांस्टेबल, 451 हेड कांस्टेबल, 568 सबइंस्पेक्टर लगे है। कुल 75 कम्पनी पैरा मिलिटरी फोर्स है। क्यूआरटी व थाने की मोबाइल गतिशील रहेगी। पैरा कम्पनी के अलावा कर्नाटक आर्म पुलिस, महाराष्ट्र आर्म पुलिस, सिविल पुलिस भी चुनाव के लिए जनपद में आई है। एसपी ने बताया कि चुनाव के दृष्टिगत दो दिन के लिए डायल 100 के कार्य में बदलाव होगा। डायल 100 कलस्टर मोबाइल के रूप में कार्य करेगा और चुनाव को सुरक्षित माहौल में कराने के लिए में तत्पर रहेगा। जाहिर सी बात है बलिया अपने बागी होने की वजह से प्रसिद्ध है तो जाहिर सी बात है बलिया के रण के लिए सुरक्षा भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए है |
Report- Radheyshyam Pathak