पांच मौतों से दहला बलिया,गमछा बना मौत की वजह





dead body

बलिया। अलग-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई। पांचों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुट गयी। पहली घटना बैरिया थाना क्षेत्र के ठेकहा गांव की है। गांव निवासी अजीत यादव (40) गुरुवार को तड़के चांददीयर पुलिस चौकी के पास से हरिकीर्तन गाकर गांव लौट रहा था। वह गांव के पास पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरी घटना दुबहर थाना क्षेत्र के जनाड़ी ढाला के समीप की है। वहां, टेम्पो पर सवार एक यात्री की मौत का कारण उसकी गमछी बन गयी।




बैरिया थाना क्षेत्र के संसार टोला (कोड़हरा नौबरार) निवासी भदई यादव ( 70 ) पुत्र मोचा यादव अपने रिश्तेदारों के साथ बलिया आये थे। बलिया से हल्दी के लिए वे लोग टेम्पो पर सवार हुए। इसी बीच, उनके गले का गमछा सीट के पिछले भाग में चलती टेम्पो की पुली में फंस गया। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। तीसरी घटना उभांव थाना क्षेत्र के भटनी-मऊ रेलखंड पर तेन्दुआ ढाला के पास घटी। यहां मलेरा निवासी भरत शर्मा (17) पुत्र हृदयानंद शर्मा की मौत ट्रेन से कटकर मौत हो गई। उधर, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के राघोपुर गांव में बुधवार की देर शाम सदिग्ध परिस्थितियों में अंजू पत्नी सुधीर की मौत हो गयी। वहीं, फेफना थाना क्षेत्र के फेफना निवासी कन्हैया सिंह (30) पुत्र स्व. सुखदेव सिंह की मौत बुधवार को देर रात जिला अस्पताल में हो गयी। पत्नी के मायके चले जाने से नाराज कन्हैया बुधवार को देर शाम विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिये थे।

Report- Radheyshyam Pathak

और भी ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *