एक ऐसा थाना जहाँ थानेदार की जगह कुर्सी पर विराजमान हैं काल भैरव
उत्तर प्रदेश के वाराणसीे में एक ऐसा थाना है जहाँ पर जहाँ पर थानेदार की कुर्सी पर थानेदार नहीं बल्कि बाबा भैरव विराजमान है| जी हां आप सही पढ़ रहे है ऐसा सच में एक थाना मौजूद है उत्तर प्रदेश में | वाराणसी जिले का कोतवाली थाना इन दिनों कुछ इसलिए सुर्खियों में है क्योंकि यहाँ थाना प्रभारी की कुर्सी पर बाबा काल भैरव की तस्वीर रखी हुई है। जबकि थानेदार काल भैरव वाली कुर्सी के बगल में बैठता है।
यह है मान्यता
लोगों की माने तो इस परम्परा की शुरुआत इसके पहले के थाना प्रभारी द्वारा की गई थी। इसकी वजह यह भी है की यहाँ क्षेत्र में काल भैरव मंदिर भी है और परम्परा यह है की वाराणसी में पोस्टिंग पाते ही आलाधिकारियों द्वारा मत्था टेकने जरूर जाते है । यही वजह है की काल भैरव को लेकर पूरे पुलिस महकमे में आस्था है। साथ ही एक मान्यता ये भी है कि इस कोतवाली थाने का न तो निरीक्षण और न ही आलाधिकारियों दौरा करते हैं, क्योकि पूरे इलाके की जिम्मेदारी काल भैरव की है, लेकिन जब हमने कोतवाली इंस्पेक्टर ने इसके बारे में बात की तो उन्होंने इससे इंकार कर दिया | वैसे इंकार करना लाजिमी भी है क्योकि कोई पुलिस अधिकारी खुद अंध विश्वास को बढ़ावा कैसे दे सकता है लेकिन जो तस्वीर है वह साफ़ – साफ़ इस बात की गवाही देती है की यह सच बात है | वैसे जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद ही इतने ज्यादा भगवान के भक्त है तो उनकी पुलिस भी उनके रंग में रंग जाये तो इसमें कुछ अचरज की बात नहीं| वैसे उत्तर प्रदेश वाराणसी की बात की जाये तो यह हमेशा से आस्था का केंद्र रही है | भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद यहाँ से सांसद है और वह खुद यहाँ दर्शन करने आ चुके है वैसे में लोगों का की अपनी आस्था भी मायने लगती है|